
शिमला. हिमाचल प्रदेश के इतिहास में पहली बार लगातार चार दिनों तक कैबिनेट बैठक का आयोजन हो रहा है. सोमवार को राजधानी शिमला में राज्य सचिवालय में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक का पहला दिन था. कैबिनेट ने आज इस वर्ष प्रदेश में आपदा प्रभावित परिवारों के लिए विशेष राहत पैकेज प्रदान करने का निर्णय लिया गया.
सुक्खू सरकार की ओर से जिस तरह साल 2023 में आई भीषण आपदा में रिलीफ मैन्यूल ऐतिहासिक बदलाव किया था, उसी तर्ज पर इस साल के लिए भी फैसला लिया गया है लेकिन कई मदों में राहत राशि में सरकार ने बढ़ौतरी की है. साथ ही आपदा के लिए केंद्र की ओर से दी जाने वाली राहत राशि से कई गुणा ज्यादा की मदद राशि देने का एलान किया गया. ऐसे में मंगलवार को भी कैबिनेट की मीटिंग होने जा रही है.



