मुख्य अतिथि सरदार सिंह मेड़ा ने बच्चों को सौंपे दायित्व, कैप्टन-वाइस कैप्टन को पहनाए बैज-सैश
महेश कुमावत मो. 6264352922 की रिपोर्ट
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में दिनांक 30 जुलाई 2025, बुधवार को छात्र अलंकरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सरदार सिंह मेड़ा जी ने की। समारोह के दौरान विद्यालय में विद्यार्थी परिषद का गठन किया गया तथा छात्र-छात्राओं को सोलह विभिन्न सदनों में विभाजित करते हुए स्कूल कैप्टन एवं वाइस कैप्टन का चयन किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा नवचयनित छात्र नेताओं को बैज एवं सैश पहनाकर उनके कंधों पर नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी गई। अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में श्री मेड़ा ने विद्यार्थियों को अनुशासन में रहकर अपने लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु सतत प्रयास करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के पश्चात विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों एवं अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से फलदार, फूलदार एवं छायादार कुल 100 पौधों का पौधारोपण किया गया, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। समारोह का समापन प्राचार्य श्री अमित सोनी द्वारा आभार प्रदर्शन के साथ किया गया। कार्यक्रम की सफलता में विद्यालय के समस्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।




